Maharajganj News : पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण - Purvanchal Dastak

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8175855487

Post Top Ad


Friday, 9 January 2026

Maharajganj News : पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण

रिपोर्ट: सुनील पाण्डेय 

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन, महराजगंज स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली तथा पुलिस बल की अनुशासनबद्धता, तत्परता एवं सुसंगठित प्रस्तुति की सराहना की।



परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष, गार्द रजिस्टर, गणना रजिस्टर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर रूम, एमटी शाखा, आरक्षी मेस, बैरक, सब्सिडियरी कैंटीन, रिक्रूट आरक्षी बैरक/मेस, जीडी/गणना कार्यालय सहित अन्य शाखाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई तथा पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे पुलिस लाइन की कार्यकुशलता में निरंतर सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों से भली-भांति अवगत कराया जाए।

प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, शारीरिक दक्षता तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में पुलिस बल और अधिक सक्षम एवं प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे जनसेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना के साथ कार्य करें तथा समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad