समायोजन समीक्षा के बाद शिक्षक हितों के लिए तेज होगा आंदोलन: उदयशंकर शुक्ल
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि समायोजन की समीक्षा के बाद शिक्षक हितों के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्तमान में इतिहास के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, लेकिन अधिकार लगातार कम किए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है, बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकारें सकारात्मक निर्णय नहीं ले रहीं।
उन्होंने टेट की अनिवार्यता, 40 से अधिक ऐप के माध्यम से शिक्षकों से कार्य कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। साथ ही प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति की कार्रवाई कराने की बात कही।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं, डेस्क-बेंच, शौचालय, बिजली और टाईलीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। संघ की ओर से शीघ्र ही शासन को ज्ञापन भेजा जाएगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद दूबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment