ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में मनमानी का आरोप, जांच व कार्रवाई की मांग
बस्ती। बहादुरपुर विकास खंड क्षेत्र के कसैला निवासी पवन कुमार गुप्ता ने बुधवार को ग्राम पंचायत कन्हौली में कराए जा रहे विकास कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि सभी विकास कार्यों की बिंदुवार जांच और भौतिक सत्यापन कराकर सरकारी धन के दुरुपयोग के दोषियों पर कार्रवाई की जाए तथा धन की रिकवरी कराई जाए।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कच्चे चकरोड पर भूमि सुधार कार्य के नाम पर मस्टर रोल जनरेट कर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। जिन चकरोडों पर कार्य दिखाया गया है, वहां दोनों ओर गेहूं व सरसों की फसल लगी है और घास जमी हुई है, जिससे कार्य होना संदिग्ध प्रतीत होता है।
पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ मस्टर रोल में एनएमएमएस व एसएसएमएस पोर्टल पर श्रमिकों की संख्या में भारी अंतर है। कहीं कम महिला श्रमिकों की फोटो अपलोड की गई है तो कहीं अधिक पुरुषों की, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में बीते चार वर्षों में जिन कार्यों का भुगतान हुआ है, वे धरातल पर दिखाई नहीं देते। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


No comments:
Post a Comment