सफाई कर्मचारी संघ के कथित अधिवेशन व पैड के दुरुपयोग पर रोक की मांग
पूरी तरह पारदर्शी है संघ का चुनाव: अजय कुमार आर्य
बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य और महामंत्री मनसाराम चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए संघ के नाम और पैड के कथित दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की। पत्र में कहा गया कि संघ का चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, नियमों के अनुरूप और प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देशों के तहत संपन्न कराया गया है।
संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ संघ विरोधी और सफाईकर्मी विरोधी ताकतें पूर्व मंत्री मनोज कुमार चौहान को भ्रमित कर उनके हस्ताक्षर और संघ के पैड का दुरुपयोग कर रही हैं। इतना ही नहीं, कथित अधिवेशन की तिथि घोषित किए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं, जो पूरी तरह नियमों के विरुद्ध हैं।
पत्र देने के बाद जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम और महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर चुनाव अधिकारी रणजीत कुमार गौतम की देखरेख में संपन्न हुई है। चुनाव पर सवाल उठाने वाले लोग न तो संघ के हितैषी हैं और न ही सफाई कर्मियों के। उन्होंने मांग की कि संघ के पैड के दुरुपयोग और कथित अधिवेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।


No comments:
Post a Comment